हरियाणा : सोनीपत जिले में पुरानी दुश्मनी के चलते एक पुलिसकर्मी पर तेज धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।पीड़ित पुलिसकर्मी हरीश ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना 7 दिसंबर की है, जब वह रात करीब 10 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद सोहटी-बहादुरगढ़ चौक पर वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक कार में सवार होकर बिंटू और चीनू नाम के दो व्यक्ति वहां पहुंचे, जो उसी के गांव के निवासी हैं।हरीश के अनुसार, उसके परिवार और बिंटू-चीनू के परिवार के बीच पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा है। उसने बताया कि चीनू के हाथ में तेज धारदार हथियार था, और दोनों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरीश की शिकायत के आधार पर खरखौदा थाने में आरोपियों बिंटू और चीनू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।