Suprabhat News

महाराष्ट्र : पुणे जिले में एक कार हादसे में दो प्रशिक्षु पायलटों की मृत्यु, दो घायल

महाराष्ट्र : पुणे जिले में रविवार रात एक कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ये प्रशिक्षु पायलट बारामती स्थित ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी’ से थे। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब साढ़े तीन बजे बारामती-भिगवान रोड पर नशे में गाड़ी चलाने के कारण हुई। पीड़ितों ने इससे पहले एक छोटी सी पार्टी की थी।अधिकारी के मुताबिक, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रशिक्षु पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे (दोनों 21 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बारामती क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुदर्शन राठौड़ ने बताया कि ये लोग अपनी पार्टी के बाद शराब पीकर एसयूवी में घूमने निकले थे। वाहन की तेज रफ्तार से भिगवान की ओर जाते समय चालक ने मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह एक पेड़ से टकराकर पास में स्थित पाइपलाइन में फंस गया। हादसे में चालक कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *