Suprabhat News

इंफाल, मणिपुर में AFSPA (आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर्स एक्ट) के खिलाफ एक विरोध रैली आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे।

मणिपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मणिपुर के इंफाल में हजारों लोगों ने सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA), 1958 को समाप्त करने की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मानवाधिकारों की सुरक्षा की भी अपील की। प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पश्चिम जिले के थांगमीबंद थाउ ग्राउंड से इंफाल सिटी बाजार और ख्वायरमबंद कीथेल से खुमान लैंपक तक रैली निकाली। इस दौरान “AFSPA हटाओ, AFSPA हटाओ” और “आत्मनिर्णय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” जैसे नारे लगाए गए। रैली का आयोजन ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब ऑर्गनाइजेशन (AMUCO) द्वारा किया गया, जिसमें पांच नागरिक समाज संगठनों ने भाग लिया। इस विरोध प्रदर्शन में अन्य संगठनों, जैसे पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर, ऑल मणिपुर महिला स्वैच्छिक संघ, मानवाधिकार समिति COHR और मणिपुर स्टूडेंट फेडरेशन ने भी समर्थन किया। रैली के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए, AMUCO के अध्यक्ष नंदो लुवांग ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन मणिपुर के पांच जिलों के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA लागू करने के खिलाफ था। पिछले साल मई से इम्फाल घाटी के मेइतेई और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में कुकी-ज़ो समूहों के बीच जातीय हिंसा में मणिपुर में 250 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *