झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिले में एक महिला पर आरोप है कि उसने अपनी नवजात बेटी को नदी में फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी साझा की। जादूगोड़ा के डुरकु गांव में यह घटना हुई, जब 30 वर्षीय महिला अपनी बच्ची के साथ नदी में स्नान करने गई थी और कथित रूप से उसे नदी में फेंक दिया।मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत ने बताया कि बच्ची का शव सोमवार को बरामद हुआ। महिला के पति ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। हालांकि, महिला के इस कदम की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।