उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक सड़क के किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इटियाथोक थाने के प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि तेलियानी गांव के निवासी जनार्दन पासवान (25) और शिवा पासवान (19) इटियाथोक बाजार की ओर जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल गन्ने से लदी एक खड़ी वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।