मुंबई : वर्ली क्षेत्र में रविवार सुबह एक वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई, जिसे लगभग चार घंटे बाद बुझा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, एनी बेसेंट रोड पर स्थित सात मंजिला पूनम चैंबर्स की दूसरी मंजिल पर आग लगी, लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग करीब 11:40 बजे शुरू हुई और अपराह्न 3:30 बजे तक काबू पाई गई। आग दूसरी मंजिल पर स्थित राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो तक ही सीमित रही, जो लगभग 12,000-13,000 वर्ग फुट में फैला था। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां, छह बड़े टैंकर, स्थानीय पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी लगाए गए। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का असली कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।