जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सेना ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास स्थित तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘तलाशी के दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए।’’ इसमें यह भी कहा गया, ‘‘चिनार कोर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।’’