मध्यप्रदेश : मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन किया और कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें देश से बाहर भेजना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ये घुसपैठिए हिंदू नामों का उपयोग करके अपना आधार कार्ड बनवाते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि भाजपा पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर चुकी है और इसे सभी राज्यों में लागू करेगी। इस संदर्भ में शाह के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा, “यह बिल्कुल सही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं, बल्कि अन्य राज्यों में भी घुस चुके हैं।” भाजपा नेता ने आगे कहा, “इन घुसपैठियों ने एक खतरनाक चाल चलकर हिंदू नामों से आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि यूसीसी लागू किया जाए और ऐसे घुसपैठियों को, जो मध्यप्रदेश और अन्य हिस्सों में मौजूद हैं, देश से बाहर किया जाए।”