राजस्थान : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया। आरोपी सफाई कर्मचारी पर आरोप है कि उसने रिश्वत के रूप में ली गई 50 हजार रुपये में से 30 हजार रुपये वापस करते समय उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी के अनुसार, आरोपी कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर कार्यालय उपायुक्त (हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज) में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले हरज्ञान सिंह ने उपायुक्त के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से उसने 8 नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत ली थी। बाद में, शिकायतकर्ता द्वारा कार्रवाई में देरी के लिए दबाव बनाने पर वह 30 हजार रुपये वापस लौटा रहा था। एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लौटाते वक्त पकड़ लिया। बयान के मुताबिक, इस मामले में हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।