मध्यप्रदेश : में एक निजी पैथोलॉजी लैब और स्कैन सेंटर के कर्मचारी को महिला का वीडियो बनाने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला जांच के लिए सेंटर के ‘चेंजिंग रूम’ में थी। महिला के पति ने छत में छिपा हुआ एक मोबाइल फोन देखा और हंगामा किया।अरेरा हिल्स थाने के प्रभारी, मनोज पटवा ने बताया कि वार्ड बॉय विशाल ठाकुर (20) को हिरासत में लिया गया है। उनके मोबाइल फोन से महिला की आपत्तिजनक क्लिप बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत ताक-झांक और अन्य अपराधों से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।