उत्तर प्रदेश : महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में तीन दिनों से गायब एक लड़की का शव बृहस्पतिवार को उसके घर के सामने स्थित कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव में सोमवार रात से लापता राजकुमार राठौर की 17 वर्षीय बेटी दीक्षा का शव उसके घर के सामने स्थित कुएं से निकाला गया। इससे पहले भी लड़की ने इसी कुएं में छलांग लगाई थी, लेकिन उस समय ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था।बताया गया कि लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा थी। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।