बिहार : कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र का शव शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित एक छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। अधिकारियों के अनुसार, छात्र छत के पंखे से लटका था, जबकि छात्रावासों में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए पंखों में ऐसे उपकरण लगाए गए हैं, जिनसे लटकना संभव नहीं होता। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और छात्र के आत्मघाती कदम उठाने का कारण जांचा जा रहा है। विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि छात्र बिहार के वैशाली जिले का निवासी था और वह 11वीं कक्षा का छात्र था। वह इस वर्ष अप्रैल से कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। यह घटना इस वर्ष जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग से जुड़े छात्रों की आत्महत्या का 17वां मामला है, जबकि पिछले वर्ष ऐसे 26 मामले सामने आए थे।