मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को दो बाघों के बदले गुजरात से दो एशियाई शेर लाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पशु आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ये शेर और शेरनी जूनागढ़ के सक्करबाग प्राणी उद्यान से वन विहार पहुंचे। जूनागढ़ भोपाल से लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।अधिकारी के अनुसार, इन दोनों शेरों की उम्र करीब तीन साल है। फिलहाल उन्हें वन विहार में देखभाल और चिकित्सा जांच के लिए अलग बाड़े में रखा गया है। वर्तमान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में दो शेर और तीन शेरनियां हैं।इस आदान-प्रदान के तहत, भोपाल के वन विहार से एक छह वर्षीय बाघ (बांधवगढ़-2) और बाघिन (बंधनी) को जूनागढ़ चिड़ियाघर भेजा गया। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से इस प्रक्रिया की अनुमति मिलने के बाद 17 दिसंबर को नौ सदस्यीय टीम बाघ और बाघिन को लेकर जूनागढ़ गई थी।वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की बड़ी झील के किनारे स्थित एक प्रमुख वन्यजीव संरक्षण केंद्र है।