उत्तर प्रदेश : रामपुर जिले के केमरी क्षेत्र में रविवार को एक चार साल के लापता बच्चे का शव अधजली स्थिति में एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर उसके पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव से शनिवार सुबह करीब नौ बजे बच्चा लापता हो गया था। उसके परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे। आज (रविवार) सुबह बच्चे का शव नाले में अधजली अवस्था में मिला। श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत की है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।