उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद जिले की अपराध शाखा और वेव सिटी पुलिस की टीम ने दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और असम में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और बेसबैंड यूनिट चुराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) सच्चिदानंद ने रविवार को मीडिया को जानकारी दी कि आरोपियों के पास से चोरी का सामान और अपराध में इस्तेमाल होने वाले वाहन की बरामदगी की गई है, जिनकी कुल कीमत सात करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शाहरुख मलिक (30), वसीम मलिक (35), अनस खान (22), साहिल मलिक (19) और कयाम मंसूरी शामिल हैं। सच्चिदानंद के अनुसार, पुलिस ने 74 यूनिट मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर, 122 यूनिट मोबाइल टावर बेसबैंड और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।