राजस्थान : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश और कई स्थानों पर घना कोहरा देखा गया, जैसा कि मौसम विभाग ने बताया। सोमवार सुबह तक गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़, तारानगर, पिलानी और झुंझुनू समेत राज्य के कई इलाकों में 1 से 10 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में कोहरा भी छाया रहा, जबकि अलवर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर और जयपुर संभाग में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। इसके अलावा, 26-27 दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्रों में देखा जाएगा, जहां बादल बनने और हल्की बारिश होने की संभावना है।