दिल्ली : में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 दर्ज किया गया, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में मापा। एक्यूआई का मानदंड इस प्रकार है: 0 से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक ‘गंभीर’ होता है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी और बारिश की संभावना जताई है, साथ ही रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान करते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।