उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में खोड़ा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) युवा मोर्चा के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कासना को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। बुधवार की देर शाम हुई इस गिरफ्तारी के बाद पार्टी के युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। इन कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे से ज्यादा समय तक विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके नेता को अनुचित तरीके से निशाना बनाया है और यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है।एसीपी (इंदिरापुरम) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कानून के तहत कार्रवाई की है और अनुज कासना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कासना की गिरफ्तारी दो पुराने आपराधिक मामलों के संबंध में हुई है, जो खोड़ा थाना में उसके और उसके भाई अमित कासना के खिलाफ दर्ज किए गए थे। इन मामलों में कासना और उसके भाई पर फायरिंग और फिरौती की मांग करने का आरोप है।