राजस्थान : दौसा जिले के महुखुर्द गांव में एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला करने वाले बाघ ने वन विभाग की टीम के वाहन पर भी हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। जिला वन अधिकारी केतन कुमार ने बताया कि हमले के दौरान वाहन का कांच टूट गया, लेकिन टीम के किसी सदस्य को चोट नहीं पहुंची।22 महीने का यह बाघ (एसटी-2402) बुधवार रात को एक खेत में टीम के वाहन पर हमला करने के बाद अलवर जिले के करणपुरा क्षेत्र में पहुंच गया। बृहस्पतिवार सुबह टीम ने उसके पैरों के निशान सरसों के खेत में पाए। बाघ अब अलवर से आगे निकल चुका है, और वन विभाग की टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।पिछले दो दिनों से दौसा और अलवर जिलों के गांवों में इस बाघ की दहशत बनी हुई है। सरिस्का और रणथंभौर बाघ अभ्यारण्यों की टीमें इसे बेहोश कर पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं। बुधवार को इस बाघ ने महुखुर्द गांव में एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला किया था। रात में यह बाघ दौसा से अलवर के करणपुरा गांव तक पहुंच गया।वन विभाग के बांदीकुई (दौसा) के रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को भी बाघ की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की गई। सरिस्का और रणथंभौर से आई टीम ने महुखुर्द और पलासन नदी क्षेत्र में उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।