जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के पंद्रेथन क्षेत्र में एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के उरी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एक पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव उनके किराये के मकान में बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इस दुखद घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है।