दिल्ली : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर की सातवीं मंजिल से गिरने के कारण एक एलएलबी छात्र की मौत हो गई, पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। नोएडा के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पता चला कि मृतक युवक तापस गाजियाबाद का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि युवक के साथ उस समय उसके दोस्त भी फ्लैट में मौजूद थे। सिंह ने यह भी कहा कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच जारी है।