उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी साझा की।यह हादसा रविवार देर रात हुआ। मृतकों की पहचान आमिर (18) और सुहैल (19) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक शाहपुर से बुढ़ाना की ओर लौट रहे थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।