जम्मू-कश्मीर : घाटी इन दिनों बर्फ की मोटी परत से ढकी हुई है। बर्फबारी और सफेद चादर का यह नज़ारा जितना सुंदर और मनमोहक लगता है, स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की ज़िंदगी में उतनी ही बाधाएँ पैदा करता है। चिल्लई कलां के इस ठंडे दौर में गुरेज-बांदीपोरा मार्ग और दावर-तुलैल मार्ग को बर्फ जमने के कारण बंद करना पड़ा, जिससे यातायात ठप हो गया। हालांकि, मंगलवार को इन सड़कों की सफाई और मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। गुरेज के एसडीएम द्वारा साझा किए गए वीडियो में यह देखा गया कि बर्फ हटाने के लिए एक अर्थ-मूविंग मशीन लगातार काम कर रही है।वहीं, श्रीनगर में डल झील ठंड के इस मौसम में बेहद शांत बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि आज श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मौसम आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिनों तक चलने वाला भीषण ठंड का दौर, जिसे चिल्लई कलां कहा जाता है, 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में तापमान अक्सर शून्य से नीचे चला जाता है, जिससे झीलें और अन्य जल निकाय जम जाते हैं। भारी बर्फबारी और जमी हुई परतों के कारण दैनिक जीवन प्रभावित होता है।सिर्फ कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। मंगलवार को दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी रही, जबकि प्रयागराज और अयोध्या जैसे शहरों में घना कोहरा छाया रहा।