महाराष्ट्र : जलगांव में हुए रेल हादसे में 12 से अधिक लोगों की जान चली गई है। यह घटना इतनी भयावह और हृदयविदारक थी कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।बताया जा रहा है कि लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए, लेकिन दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उनकी जान चली गई। इस घटना के बाद सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुए इस दर्दनाक हादसे से गहरा दुख हुआ है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये, और मामूली रूप से घायल लोगों को 5,000 रुपये दिए जाएंगे।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।