दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को यह कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद ‘टैरिफ’ (कस्टम शुल्क) शब्द एक सामान्य शब्द बन गया है, और उन्होंने इस शब्द की उत्पत्ति के बारे में जानकारी साझा की। रमेश ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा, “ट्रंप के फिर से सत्ता में आने के साथ, ‘टैरिफ’ शब्द का प्रयोग अधिक होने लगा है और अमेरिकी राष्ट्रपति इसे अक्सर इस्तेमाल करते हैं।” कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि “‘टैरिफ’ शब्द की उत्पत्ति 10वीं से 15वीं शताब्दी के बीच वेनिस के साथ अरब देशों के व्यापार से हुई थी। अरबी शब्द ‘अर्राफा’, जिसका अर्थ है सूचना देना, इतालवी ‘टैरिफा’ शब्द में बदल गया और फिर फ्रेंच के रास्ते यह अंग्रेजी में आ गया।” यह टिप्पणी उस समय आई है जब यह खबर सामने आई है कि भारत ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ व्यापार नीति का अध्ययन कर रहा है, ताकि यह समझा जा सके कि इसका द्विपक्षीय व्यापार पर क्या असर पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है।