उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस को बांजरपुर गांव के पास सड़क के किनारे एक 32 वर्षीय युवक का शव खून से सना हुआ मिला। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई, जो आजमपुर गढ़ी का रहने वाला था। दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘जांच में यह सामने आया कि विपिन शराब का आदी था और वह लगभग आठ महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती रहा था।’’ उन्होंने कहा कि यह माना जा रहा है कि उसकी मौत एक सड़क हादसे में हुई हो सकती है और मामले की जांच की जा रही है।