महाराष्ट्र : नवी मुंबई टाउनशिप में बृहस्पतिवार सुबह एक सरकारी बस में आग लग गई। यह राहत की बात रही कि बस में सवार सभी 22 यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। इस घटना के कारण इलाके में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने बताया कि यह घटना नवी मुंबई महानगरपालिका परिवहन उपक्रम (एनएमएमटी) की बस के साथ हुई, जो कल्याण-शिलफाटा मार्ग पर रणवाल चौक के पास सुबह 10:30 बजे हुई। जैसे ही चालक को आग लगने का एहसास हुआ, उसने बस को रोका और यात्रियों को उतारने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सभी यात्री बस से बाहर आ गए। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने तत्काल सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया।पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पानी के टैंकर की सहायता से 30 मिनट के भीतर आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद, क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से हटाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से सुचारु हो गया। शिरसाट ने कहा, “गश्त कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाई। अब यातायात सामान्य हो गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रहे ज्वलनशील पदार्थों वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया।