उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम सात लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के अनुसार, बस गढ़वाल से कुमाऊं की ओर जा रही थी जब यह अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे जब वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवर्तन बल) के कर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई इस दुखद बस दुर्घटना में यात्रियों की हानि की खबर अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य को तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।” धामी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घायलों को निकालकर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए तत्पर है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आवश्यकतानुसार वायु परिवहन द्वारा भी अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।