ओडिशा : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार की तड़के राउरकेला इस्पात संयंत्र में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक कांस्टेबल की पहचान केरल के निवासी अभिनंदन पीके (23) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात के करीब ढाई बजे उनके सहकर्मियों को एक तेज आवाज सुनाई दी, जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अभिनंदन ने अपनी सरकारी पिस्तौल से अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली थी। कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।