झारखंड : पलामू जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। एक उच्च पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रीशमा रमेशन ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने छतरपुर थाना क्षेत्र में तरवाडीह के करीब जंगल में तलाशी अभियान आरंभ किया।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तो प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
रमेशन ने कहा कि यह मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली, लेकिन नक्सली घने जंगल में भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियान सक्रिय है।