Suprabhat News

दिल्ली में दो गाड़ियों के आपस में भिड़ने के बाद आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।

दिल्ली : द्वारका इलाके में मंगलवार रात एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के बाद एसयूवी में भी आग लग गई, लेकिन उसमें सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी रात 12:20 बजे मिली और मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए। अधिकारी ने बताया, “जब तक दमकल के वाहन पहुंचे, तब तक दोनों वाहन आग की चपेट में थे।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक टीम यशोभूमि फ्लाईओवर पर पहुंची और पाया कि एक मारुति सुजुकी ईको और एक हुंडई क्रेटा टकरा गए थे। अधिकारी ने कहा, “संभावना है कि दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई।” पुलिस ने बताया कि क्रेटा कार सवार लोग बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि ईको कार में एक व्यक्ति फंसा रह गया और उसका जलता हुआ शव बरामद किया गया। शव को शवगृह भेजा गया है और इसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *