मणिपुर : थौबल जिले में चलाए गए एक खोजी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। एक बयान में पुलिस ने बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग इलाके में तलाशी के दौरान 16 आग्नेयास्त्र, छह 36एचई ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, गोलाबारूद और वॉकी टॉकी बरामद किए गए। हालांकि, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। बयान में यह भी कहा गया कि राज्य के विभिन्न पर्वतीय और इंफाल घाटी के जिलों में कुल 107 चौकियां स्थापित की गई हैं, लेकिन बुधवार को किसी को कानून के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में नहीं लिया गया। पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मेईती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय संघर्षों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग विस्थापित हुए।