झारखंड : घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 18 पर नए साल की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यह दुर्घटना काशिदा के पास हुई, जब हावड़ा से नेतरहाट पिकनिक मनाने जा रहे 60 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसा सुबह तीन बजे हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग मदद की गुहार लगाने लगे। घटनास्थल पर आसपास से गुजर रहे वाहन भी एक्सीडेंट देखकर डर गए थे।घटना के बाद घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे रात में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां एम्बुलेंस को बुलवाया गया, लेकिन एम्बुलेंस की पहुंच में देरी हो रही थी। ऐसे में थाना प्रभारी ने स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। घायलों को तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घायलों की जान बचाई गई, क्योंकि अगर पुलिस ने मदद न की होती तो घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल होता।बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 60 यात्री रांची जा रहे थे और वे नया साल मनाने के लिए नेतरहाट जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है।