केरल : तिरुवनंतपुरम के थंपानूर स्थित एक लॉज में रविवार तड़के एक महिला और पुरुष का शव पाया गया, पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों शनिवार को लॉज में ठहरे थे और वे विलाप्पिलसाला के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, संदेह जताया जा रहा है कि कुमार (53) ने अपनी पड़ोसन आशा (42) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान विलाप्पिलसाला के रहने वाले के रूप में हुई है। कुमार का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि महिला का शव पास में ही पड़ा था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कुमार ने पहले आशा की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी विस्तृत जांच के बाद सामने आएगी। महिला के परिवार द्वारा शनिवार को विलाप्पिलसाला पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गहन जांच की जा रही है।