दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में रविवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट होने के बाद आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के बाद करीब दो दर्जन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दुजाना रोड स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से आसमान में काले धुएं का घना गुबार उठता हुआ देखा गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची।स्थानीय निवासियों ने बताया कि संयंत्र में विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आग फैल गई। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “हमें दुजाना रोड स्थित श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा। फिलहाल दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।”