दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कार्य और जीवन के बीच संतुलन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मानव उत्पादकता 8-9 घंटे से ज्यादा नहीं बढ़ सकती है। यह बयान तब आया जब लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह का समर्थन किया था। सुब्रमण्यन ने यह भी कहा था कि वह अपने कर्मचारियों से रविवार को भी काम न करवाने के लिए अफसोस करते हैं। पूनावाला ने कहा कि मनुष्य 8-9 घंटे से अधिक समय तक उत्पादक नहीं रह सकता, और अगर कभी-कभी ज्यादा काम करना पड़े तो ठीक है, लेकिन यह हर दिन नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे हफ्ते, सोमवार से रविवार तक इस तरह की कार्यशैली अस्वाभाविक हो सकती है। वहीं, एलएंडटी के चेयरमैन ने अपने बयान में कर्मचारियों के घर पर बैठने की बजाय कार्य में व्यस्त रहने की बात कही थी और यह पूछते हुए कि “आप कब तक घर में अपनी पत्नी को देख सकते हैं?”, उन्होंने कर्मचारियों से ऑफिस में लौटने का आग्रह किया था।