महाराष्ट्र : पुणे पुलिस ने सैन्य खुफिया इकाई के साथ मिलकर एक अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो सेना में नौकरी दिलाने के बहाने 4.8 लाख रुपये की ठगी में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड निवासी मोहित धामी ने खुद को पुणे के आर्मी कमांड अस्पताल का कर्मचारी बताकर लोगों को गुमराह किया। महाराष्ट्र के धुले जिले के 23 वर्षीय युवक की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि धामी ने उसे सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर पैसे ऐंठे। मामले की जांच के तहत पुलिस ने धामी को हिरासत में लिया है।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-31-copy-5.jpg)