Suprabhat News

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बलात्कार के आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई गई।

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराते हुए उसे 20 साल की सजा और 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत विशेष अदालत के न्यायाधीश राकेश कुमार सप्तम ने आदेश में कहा कि जुर्माने की 75 प्रतिशत राशि पीड़िता को दी जाएगी। अभियोजन के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निवासी ने 18 अक्टूबर 2023 को सुबह चार बजे अपनी नाबालिग बहन के घर के पास टहलने जाने की जानकारी दी थी, जहां उसे पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार उर्फ राहुल ने बहला-फुसलाकर कहीं ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने 9 नवंबर 2022 को आरोपपत्र दाखिल किया। विशेष लोक अभियोजन ने कुल छह गवाह पेश किए। शुक्रवार को जिरह के बाद न्यायाधीश ने शिवकुमार को दोषी करार देते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *