उत्तर प्रदेश : लखनऊ जिले के इटौंजा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे स्थित दुकानों से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) गोपाल कृष्ण चौधरी ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना 28 और 29 जनवरी की रात इटौंजा-महोना मार्ग पर घटी। ट्रक के अनियंत्रित होने से उसने पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में तीन लोग घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शवों और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया।
