राजस्थान : जयपुर से देहरादून की ओर जा रहे ‘इंडिगो’ एयरलाइन्स के एक विमान में तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार शाम उसकी उड़ान का रूट बदलकर दिल्ली कर दिया गया। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में बताया कि विमान की जरूरी जांच के बाद उसे फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार विमान के इंजन में कुछ समस्या थी, हालांकि इसकी पूरी पुष्टि नहीं हो सकी है। इंडिगो ने जानकारी दी कि जयपुर से देहरादून जाने वाली उड़ान 6E 7468 में आई तकनीकी खराबी के कारण उसका रूट बदलकर दिल्ली किया गया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गईं।