जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ शहर के हरवान इलाके में हुई, जो सोमवार रात को शुरू हुई थी। कश्मीर पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने दाचीगाम के जंगलों के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया था। इसके दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में मंगलवार सुबह फिर से कार्रवाई की गई।वीडियो में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल के आसपास सख्त निगरानी करते हुए देखा गया। इसके अलावा, उधमपुर में एक ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पिछले महीने, किश्तवाड़ जिले में दो वीडीजी, नजीर अहमद और कुलदीप कुमार, आतंकवादियों द्वारा अपहरण और हत्या किए गए थे। ये दोनों लोग मवेशियों को जंगल में चराने के लिए ले गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद सेना, CRPF और पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। जैश-ए-मोहम्मद के एक कश्मीरी शाखा “कश्मीर टाइगर्स” ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और वीडीजी को चेतावनी दी कि इस प्रकार की घटनाओं से सीख लें।