दिल्ली : भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। इस जानकारी को निर्वाचन आयोग ने बुधवार को साझा किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में कहा गया कि मतदाता सूची अब अधिक संतुलित नजर आ रही है, जिसमें 18-29 वर्ष आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा शामिल हैं। साथ ही, मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से बढ़कर 2025 में 954 हो गया है। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, जो निर्वाचन आयोग के 1950 में स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित होता है। 7 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यह कहा था कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।