राजस्थान : झालावाड़ जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक 27 वर्षीय महिला और उसकी तीन साल की बेटी की जान चली गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे भालता रोड पर हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी।बकानी थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुजान सिंह के मुताबिक, इस दुर्घटना में बारां जिले की रहने वाली टीना और उसकी बेटी चेतना की मौत हो गई। वहीं, टीना के पिता राजेश और मां घायल हो गए, जबकि उनकी पांच वर्षीय बेटी को कोई चोट नहीं आई।जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में राजेश ने चारे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस दौरान उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के चलते टीना और चेतना सड़क पर गिर गईं, और ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके ऊपर से गुजर गई। बाइक पर सवार अन्य तीन लोग दूसरी दिशा में गिरकर बच गए।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया, जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने चारे से लदी ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रॉली का सारा चारा जल चुका था। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।