उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की एक कॉलोनी में मिजोरम के एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, मिजोरम निवासी मारकल जोनी चकमा (34) सलारपुर कॉलोनी में रहते थे और मानसिक दबाव के कारण मंगलवार को अपने घर की चौथी मंजिल से कूद गए। सिंह ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।