यमुनानगर : खेत में पराली जलाने के मामले में एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक, डॉ. आदित्य डबास ने थाना बिलासपुर पुलिस को शिकायत प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरकार ने फसल अवशेषों को जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। पराली जलाने वालों की निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति ने उन्हें सूचित किया कि मुजाफत गांव के किसान गुरमीत की कृषि योग्य भूमि काट्टरवाली गांव में स्थित है, जहां धान की कटाई के बाद उसने फसल अवशेषों में आग लगा दी। इस पर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ थाना में शिकायत दी गई। जिले में पराली जलाने का एक और मामला सरस्वतीनगर खंड के गुंदियाना गांव में सामने आया है। इस मामले के बाद कृषि विभाग ने एफआईआर के लिए एसपी को पत्र लिखा है, और पुलिस एक-दो दिन में केस दर्ज करेगी। जिले में अब तक पराली जलाने के कुल 27 मामले हो चुके हैं।