दिल्ली : वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ और इसे ‘खराब’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों में बताया गया है। सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 था, जबकि रविवार को शाम चार बजे यह 318 पर था। एक्यूआई 0 से 50 तक को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 तक ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 तक ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 तक ‘‘खराब’’, 301 से 400 तक ‘‘बहुत खराब’’, 401 से 450 तक ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है। हालांकि, दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से 15 ने एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें शादीपुर में 353 का सबसे खराब एक्यूआई रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक था। विभाग ने अनुमान जताया है कि सुबह या रात के समय हल्का कोहरा रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत था।