Suprabhat News

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता: AQI 500 से ऊपर, प्रदूषण से स्थिति लगातार खराब हो रही है

दिल्ली : एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से हालात गंभीर हो गए हैं। हवा में जहरीली धुंआ भरने के कारण लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है, और उन्हें बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी एक गैस चैंबर जैसी स्थिति में बदल चुकी है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, और निर्माण कार्यों पर भी पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसके, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के ऊपर बना हुआ है। इस संकट को देखते हुए, दिल्ली में पहले ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है।दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के कार्य समय में भी बदलाव किया है। अब एमसीडी दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा, जबकि दिल्ली सरकार के दफ्तर 10 बजे से 6:30 बजे तक संचालित होंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए सम-विषम योजना समेत कई कदम उठाए जाएंगे, और सरकार लगातार विशेषज्ञों से सलाह लेकर जरूरी निर्णय ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *