Suprabhat News

अमित शाह ने पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद के पूर्ण उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है और इसने आतंक के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई है।शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।”गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और इसके खिलाफ पूरा विश्व एक साथ खड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवाद के खात्मे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा चुकी है और यह नीति आगे भी जारी रहेगी।गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान-स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस घटना के कुछ ही दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *