दिल्ली : पश्चिम विहार क्षेत्र में एक आवासीय फ्लैट में आग लगने की घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी सोमवार को दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के एक अधिकारी ने दी। घटना पश्चिमपुरी इलाके की नई झुग्गी बस्ती में हुई।दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, “रात करीब 10:27 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। भूतल सहित तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया गया।”उन्होंने बताया कि अग्निशमन टीम को फ्लैट से एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।डीएफएस की टीम ने आग की चपेट में आए दो अन्य लोगों को बचाया और उन्हें तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।