उत्तर प्रदेश : एटा जिले से सटे कासगंज के एक गेस्ट हाउस में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी (एडीएम) की हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात सोमवार रात को हुई। मृतक राजेंद्र कश्यप गेस्ट हाउस में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में निवास करता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय ने जानकारी दी कि राजेंद्र कश्यप तहसीलदार से एडीएम पद पर प्रमोट हुए थे और 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपने पैतृक गांव के पास एक गेस्ट हाउस बनवाया था, जहां वह अकेले रहते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, और पत्नी एक बच्चे के साथ गाजियाबाद में रहती हैं, जबकि दो बच्चे अमेरिका में और एक बेटी रामपुर में रहती है। पुलिस इस हत्या के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर जांच कर रही है।